Cg Big News | पेगासस स्पाईवेयर वाले छत्तीसगढ़ भी आए, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया दावा, राज्य में भी कराई गई जासूसी
1 min read
रायपुर । देशभऱ में पेगासस स्पा ईवेयर जासूसी मामले ने तूल पकड़ा है। सीएम भूपेश बघेल का दावा है कि पेगासस स्पाईवेयर वाले छत्तीसगढ़ भी आए थे। उनका दावा है कि राज्य में भी जासूसी कराई गई है।
सीएम बघेल ने इसका जवाब रमन सिंह से मांगा है। साथ ही पूरे मामले की जांच की मांग भी की है। मालवेयर्स का खतरा तो यूजर्स पर हमेशा बना ही रहता है। एक नई रिपोर्ट में कहा गया है कि पेगासस स्पाइवेयर का इस्तेमाल भारतीय यूजर्स की जासूसी करने के लिए किया जा रहा था। वर्ष 2019 में, WhatsApp इस मामले को तब प्रकाश में लाया जब उसने मई 2019 में भारत समेत दुनियाभर के 20 देशों में हो रहे पेगासस स्पाईवेयर को लेकर इजरायली स्पाइवेयर निर्माता एनएसओ ग्रुप पर मुकदमा दायर किया था।