Cg Big News | पिकनिक मनाने पहुंचे लोगों ने कोरोना नियमों की अनदेखी, फिर पहुंची पुलिस, जानिए क्या हुआ …
1 min read
दंतेवाड़ा । कोरोना संक्रमण के मामले कम हो गए हैं, लेकिन लोगों की लापरवाही बढ़ती जा रही है। दंतेवाड़ा में पर्यटक पिकनिक मनाने पहुंच गए। हनुमान टेकरी के पास कुदरती झरना है। वहां महिलाओं और बच्चों के साथ तमाम पर्यटक नहाने पहुंचे थे। इसी दौरान पुलिस पहुंच गई तो भगदड़ मच गई। इसके बाद बचेली थाना पुलिस ने 20 से ज्यादा लोगों पर चलानी कार्रवाई की। खास बात यह है कि सड़क पर चेकपोस्ट है। ऐसे में बचने के लिए पर्यटक जंगल के रास्ते वहां पहुंचे थे।
हनुमान टेकरी पर प्राकृतिक झरना है। यहां बड़ी संख्या में पर्यटक पिकनिक मनाने के लिए पहुंच गए। जबकि कोरोना के चलते सभी स्पॉट बंद हैं और धारा-144 लागू है। इसकी सूचना पुलिस को लगी तो वह भी पहुंच गई। वहां बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरूष और बच्चे झरने में नहा रहे थे। पुलिस को देखते ही भगदड़ मच गई। इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर पर्यटकों को पकड़ लिया और 20 लोगों से 10 हजार से ज्यादा का जुर्माना वसूला गया। वहीं 20 बच्चों के परिजनों को बुलाकर समझाइश भी दी गई।
जंगल के रास्ते में भी निगरानी रखेगी पुलिस –
किरंदुल SDOP देवांश रौठार ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर को लेकर सबसे बड़ा खतरा बच्चों पर बताया जा रहा है। इसके बाद भी लोग लापरवाही बरत रहे हैं। फिर पहुंची पुलिस इसे देखते हुए टीम को 24 घंटे मुस्तैद रहने के लिए कहा गया है। मुख्य मार्ग में पुलिस का चेक पोस्ट है। जहां आने-जाने वाले लोगों की जांच होती है। यही वजह है कि पर्यटक बचेली पुराना मार्केट के पीछे से जंगल के रास्ते का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसे देखते हुए अब वहां भी निगरानी रखी जाएगी।
सप्ताह में सैकड़ों लोग पहुंचे पिकनिक मनाने –
बैलाड़िया की खूबसूरत वादियों के बीच हनुमान टेकरी स्थित है। इससे कुछ ही दूरी पर पहाड़ियों के बीच से एक छोटा सा कुदरती झरना निकलता है। यहां की खूबसूरती मन को लुभाने वाली होती है। यही वजह है कि जिला अनलॉक होते ही पिछले सप्ताह भर में लगभग 1 हजार से अधिक पर्यटक इस इलाके का आनंद लेने और पिकनिक मनाने पहुंचे हैं। यहां पहुंचने के लिए पर्यटक मुख्य मार्ग की बजाए जंगल के रास्तों का इस्तेमाल करते हैं।