November 25, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Big News | दहशत में आए यात्री, चलती ट्रेन में हाईटेंशन तार टूट कर गिरा, चिंगारी निकलते देख मची भगदड़

1 min read
Spread the love

Panic passengers, high tension wire broke in moving train, stampede after seeing sparks coming out

जीपीएम। यहां चलती ट्रेन में हाईटेंशन तार टूटकर गिर गया जिससे सभी लोग दहशत में आ गए। बिलासपुर-कटनी मेमू (पैसेंजर) ट्रेन पर मंगलवार सुबह हाईटेंशन तार टूटकर गिर गया। कोच के ऊपर से चिंगारी निकलती देख यात्रियों में भगदड़ मच गई।

आनन-फानन में यात्री ट्रेन से कूदकर भागने लगे। हादसे में किसी जनहानि की खबर नहीं है। वहीँ करीब सवा घंटे तक ट्रेन रास्ते में ही फंसी रही।

जानकारी के मुताबिक, बिलासपुर से कटनी के लिए रोज की तरह सुबह ट्रेन रवाना हुई। यहां से अनूपपुर पहुंची और सुबह करीब 9 बजे वहां से छूटकर शहडोल की ओर जा रही थी।

इसी बीच अमलाई स्टेशन के पहले संजयनगर के पास अचानक ट्रेन झटके से रुक गई। बोगी के ऊपर से तेज आवाज के साथ चिंगारी गिरने लगी। खिड़की से यह देखकर अंदर बैठे यात्रियों में हड़कंप मच गया।

जैसे ही ये हादसा हुआ सभी में भगदड़ मच गयी जिसके बाद सभी यात्री आनन-फानन में ट्रेन से उतर गए। जानकारी मिली है कि खंबे से जुड़ा चीनी मिटटी का पैनल ट्रेन से टकराया था जिसकी वजह से चिंगारी उठी थी। अगर कहीं तार ही टूटकर बोगी पर गिरता तो बड़ा हादसा हो सकता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *