January 22, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Big News | किरंदुल-विशाखापट्टनम रेल मार्ग का परिचालन बंद, माओवादियों ने लगाई मालगाड़ी में आग

1 min read
Spread the love

Operation of Kirandul-Visakhapatnam rail route stopped, Maoists set fire to goods train

दंतेवाड़ा। हथियारबंद माओवादियों ने लौह अयस्क लेकर जा रही मालगाड़ी के इंजन में आग लगाकर क्षेत्र में एक बार फिर दहशत फैलाने की कोशिश की है। वहीं इस घटना के बाद से किरंदुल-विशाखापट्टनम रेल मार्ग का परिचालन बंद हो गया है ।

पूरा घटनाक्रम दंतेवाड़ा के बचेली-भांसी के बीच जंगली क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि मंगलवार की देर रात माओवादियों ने क्षेत्र में जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान बचेली से विशाखापटनम लौह अयस्क लेकर जा रही मालगाडी को बीच जंगल में हथियारबंद माओवादियों ने रोक लिया और फिर मालगाड़ी के इंजन को आग के हवाले कर दिए।

बताया जा रहा है कि इस पूरे आगजनी की घटना में 15 से 20 की संख्या में हथियार से लेश माओवादी शामिल थे, जिन्होंने ट्रेन को रोक कर पहले उसके पायलट और गार्ड को उतारा। फिर इंजन के अंदर आग लगा दी। नक्सलियों ने घटनास्थल पर बैनर पोस्टर भी लगाए है। जिसमे किसान विरोधी कानून का विरोध करने 23 और 24 फरवरी बंद को सफल बनाने का आह्वान करते हुए कर्मचारियों के लिए समान वेतन समान काम और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के सम्मान की बात रखी है।

घटनास्थल पर यह बैनर माओवादियों की भैरमगढ़ एरिया कमेटी द्वारा लगाए गए हैं। एक बार फिर नक्सलियों ने लंबे अंतराल के बाद अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर लोगों में दहशत फैला दी है। वही मालगाड़ी के इंजन में इस आगजनी की घटना के बाद किरंदुल से विशाखापट्टनम रेल मार्ग का परिचालन बंद हो गया है, जिससे करोड़ों रुपए का सरकार को नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *