Cg Big News | वैक्सीन लगाने वाले विधायकों को ही मिलेगी छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र में एंट्री, 26 जुलाई से शुरू …
1 min read
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 26 जुलाई से शुरू होगा। इस सत्र में पांच बैठक होंगी। मानसून सत्र से पहले विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने नया फरमान जारी किया है।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा में उन्हीं विधायकों को प्रवेश की अनुमति मिलेगी, जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की डोज ली है। प्रदेश में 26 जुलाई से विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होगा। ऐसे में जिन विधायकों ने वैक्सीन की डोज नहीं ली, उन्हें परेशानी हो सकती है।
चरणदास महंत ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए टीका ही सर्वोत्तम सुरक्षा कवच है, जन-प्रतिनिधि होने के कारण हमारी जिम्मेदारी बढ़ जाती है, विधायकों का आम लोगों से सरोकार रहता है, जन-प्रतिनिधियों, राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक कार्यकर्ताओं द्वारा टीका लगाने के लिए जनता को उत्साहित करने पर समाज में सकारात्मक संदेश जाएगा।
बता दें कि कुछ दिन पहले छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रमुख सचिव चंद्र शेखर गंगराड़े ने विधानसभा सत्र को लेकर आदेश जारी किया था। विधानसभा का सत्र 26 जुलाई से प्रारंभ होकर शुक्रवार 30 जुलाई तक चलेगा। इस सत्र में कुल पांच बैठकें होंगी जिसमें वित्तीय कार्य के साथ ही अन्य शासकीय कार्य संपादित किए जाएंगे।