Cg Big News | प्रदेश में शुरू होने जा रहा इमरजेंसी मेडिकल केयर का एक साल का कोर्स, इस तारीख़ से कर सकते है आवेदन
1 min read
रायपुर । छत्तीसगढ़ में चिकित्सा शिक्षा विभाग इमरजेंसी केयर में एक वर्षीय प्रशिक्षण शुरू करने जा रहा है। प्रदेश के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में इस पाठ्यक्रम के लिए प्रवेश प्रक्रिया 20 मई से शुरू होने जा रही है। विभाग की योजना इसे 13 जून तक पूरा कर लेने की है, ताकि 15 जून से विधिवत प्रशिक्षण शुरू किया जा सके।
रायपुर, बिलासपुर, जगदलपुर, अम्बिकापुर, रायगढ़ और राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में 1 साल का कोर्स कराया जाएगा। कोरोना काल में आपातकाल चिकित्सा उपकरणों के संचालन में प्रशिक्षित स्टाफ की कमी महसूस करने के बाद विभाग ने एक वर्ष के प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का प्रस्ताव बनाया। सरकार ने 4 अप्रैल को 6 मेडिकल कॉलेज में इस पाठ्यक्रम के संचालन की अनुमति दे दी। अब चिकित्सा शिक्षा संचालक ने सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों को पत्र भेजकर प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने को कहा है। निर्देशों के मुताबिक, इस पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए 20 मई से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। 31 मई आवेदन की अंतिम तिथि होगी। आवेदन के आधार पर पांच जून को मेरिट सूची जारी की जाएगी। 7 जून को सीटों का आवंटन होगा। 10 से 13 जून तक प्रवेश होगा और 15 जून से कक्षाएं शुरू हो जाएंगी।