February 24, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Big News | अब केवल सरकारी ही नहीं इन कार्यालयों में भी कराया जाएगा वर्क फ्रॉम होम, आदेश जारी

Spread the love

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण प्रशासन काफी परेशान हैं। वही, कोरोना से निपटने के लिए तमाम तरह की तैयारियां की जा रही है।

इसी बीच वर्क फ्रॉम होम का आदेश जारी किया गया है। मंत्रालय द्वारा जारी आदेश में लिखा गया है छत्तीसगढ़ राज्य में कोविड के
तेजी से बढ़ रहे संक्रमण नियंत्रण के लिए शासकीय कार्यालयों, निजी संस्थाओं, सार्वजनिक प्रतिष्ठान व केन्द्र शासित कार्यालय जैसे बैंक, डाकघर, बीमा कंपनी इत्यादि में आवश्यकतानुसार Work From Home पद्धति से कार्य कराए जाने के निर्देश दिए जाते हैं।

उल्लेखनीय है कि चिकित्सा सेवायें, वाटर सप्लाई, स्वच्छता, बिजली आपूर्ति, अग्निशमन सेवायें, कानून व्यवस्था एवं अन्य अतिआवश्यक सेवायें निरंतर बनी रहेगी तथा इन सेवाओं में Work From Home पद्धति लागू नहीं होगी। यह आदेश संयुक्त सचिव संजय अग्रवाल ने जारी किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *