January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Big News | अब स्कूलों में शाला प्रबंध विकास समिति नही करेगी काम, स्कूल के प्रचार्य होंगे अध्यक्ष

1 min read
Spread the love

CG Big News | Now School Management Development Committee will not work in schools, school preacher will be the president

रायपुर। छत्तीसगढ़ में शाला प्रबंध विकास समिति को भंग कर दिया है। अब स्कूलों में शाला प्रबंध विकास समिति (एसएमडीसी) कामनहीं करेगी। स्कूल के प्रचार्य को ही फिलहाल समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया जायेगा। स्कूल शिक्षा विभाग ने इसे लेकर निर्देश जारीकर दिया है।

आदेश के मुताबिक साल 2012 से राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अंतर्गत हाईस्कूलों में शाला प्रबंध एवं विकास समिति कागठन किया गया था। राज्य सरकर ने हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूलों में शाला प्रबंध एवं विकास समिति के अध्यक्ष मनोनीतसदस्यों को तत्काल प्रभाव से अलग सकता है। साथ ही शाला के प्राचार्य को अस्थायी रूप से प्रभारी अध्यक्ष नियुक्त करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *