Cg Big News | प्रदेश में नए जिलों की अधिसूचना राजपत्र में प्रकाशित, अस्तित्व में लाने की कवायद शुरू, जल्द होगी OSD की नियुक्ति
1 min read
रायपुर। राज्य सरकार ने नए जिलों को अस्तित्व में लाने की तैयारियां शुरू कर दी है। राजस्व विभाग ने नये जिले के गठन को लेकर राजपत्र में प्रकाशन करा दिया है।
नए जिले सारंगढ-बिलाईगढ, मोहला मानपुर-अंबागढ़ चौकी और सक्ती जिला को लेकर राजपत्र में प्रकाशन के बाद संबंधित जिलों के कलेक्टरों को प्रारंभिक सूचना और आपत्तियों के संदर्भ में निर्देश जारी कर दिया है।
बता दे कि 3 जिलों के गठन को लेकर 20 अक्टूबर को राजपत्र में प्रकाशन किया गया है। राजस्व विभाग की तरफ से कलेक्टरों को भेजे निर्देश के मुताबिक “नवीन जिला बनाये जाने की प्रारंभिक सूचना को जिला/अनुविभाग/तहसील/ग्राम पंचायत एवं ग्राम स्तर पर ईश्तेहार प्रकाशन. मुनादी, जैसे आवश्यक कार्यवाही करें तथा नवीन जिला बनाने संबंधी आपके द्वारा प्रेषित प्रस्ताव तथा विभाग द्वारा प्रकाशित प्रारंभिक सूचना में किसी प्रकार की त्रुटि या अंतर होने संबंधी तथा इसके संबंध में दावा आपत्ति प्राप्त होने पर नियत समयावधि के भीतर निराकरण कर दिनांक 21 दिसंबर तक अभिमत के साथ जानकारी उपलब्ध करायें।”
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 15 अगस्त को 4 नये जिलों की घोषणा की थी। मोहला-मानपुर, सारंगढ़-बिलाईगढ़, सक्ती के अलावे मनेंद्रगढ़ को भी जिला बनाने का ऐलान किया था। मुख्यमंत्री के निर्देश पर अब अमल होना शुरू हो गया है। माना जा रहा है कि जल्द ही उन जिलों में ओएसडी की भी नियुक्ति हो सकती है।