November 25, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Big News | एनमडीसी के पंप हाउस को नक्सलियों ने बनाया निशाना, छोड़ गए पोस्टर

1 min read
Spread the love

CG Big News | Naxalites targeted NMDC’s pump house, left posters

दंतेवाड़ा। छत्‍तीसगढ़ के बस्‍तर संभाग में नक्सलियों का उत्पात विगत 15 दिनों से लगातार जारी है। इसी क्रम में नक्‍सलियों ने दंतेवाड़ा जिले के एनमडीसी के पंप हाउस को निशाना बनाया है। नक्सलियों ने बचेली थाना क्षेत्र अंतर्गत आकाशनगर स्थित एनमडीसी के पंप हाउस में आगजनी कर दी है, जिससे एनएमडीसी का काम प्रभावित हो गया।

दरअसल, यह घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है। यहां नक्सलियों ने पंप हाउस को आगे के हवाले कर दिया। मौके पर नक्सलियों ने बड़ी संख्या में भारत बंद के पर्चे भी फेंके है। बतादें कि हफ्ते भर में नक्सली बस्तर के अलग-अलग जिलों में जवानों को निशाना बनाने में कामयाब हुए हैं, तो वहीं कुछ दिन पूर्व दंतेवाड़ा जिले के भांसी क्षेत्र में सड़क निर्माण में लगी वाहनों में आगजनी की थी।

अरनपुर जगरगुंडा मार्ग पर भी लगाए बैनर –

नक्सली भारत बंद को लेकर एक बार फिर आक्रामक हो गए है। बचेली में आगजनी के साथ नक्सलियों ने अरनपुर- जगरगुंडा मार्ग पर कामरगुड़ा के पास भी बैनर पोस्टर लगा भारत बंद का आह्वान किया है।
सुकमा मुठभेड़ में सीआरपीएफ एसआइ बलिदान

एक दिन पहले बस्तर संभाग के सुकमा जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र में नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में सीआरपीएफ 165वीं बटालियन की कंपनी के सब इंस्पेक्टर सुधाकर रेड्डी बलिदान हो गए। रेड्डी आंध्रप्रदेश के करनूल के रहने वाले थे। वहीं कांस्टेबल रामू को भी गोली लगी है। घायल जवान को हेलीकाप्टर के रायपुर भेजा गया है।

बताया जा रहा है कि बेदरे कैंप से उर्सांगल की ओर निकली सुरक्षा बल की टुकड़ी पर नक्सलियों ने रविवार की सुबह घात लगाकर हमला कर दिया। सुरक्षा बलों की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई, जिसके बाद नक्सली भाग खड़े हुए। इसके बाद मुठभेड़ स्थल के आस-पास के क्षेत्र में चलाए गए तलाशी अभियान में चार संदिग्धों को सुरक्षा बलों ने पकड़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *