Cg Big News | उत्पात मचा रहें नक्सली, 24 घंटे में तीसरी वारदात को दिया अंजाम, 6 वाहनों में आग
1 min readNaxalites are creating a ruckus, in 24 hours the third incident was carried out, 6 vehicles on fire
बीजापुर। जिले में माओवादियों ने सोमवार रात 6 वाहनों को आग के हवाले कर दिया है। इनमें 3 हाइवा ट्रक, 2 JCB और 1 पोकलेन शामिल हैं। यह सभी वाहन जगदलपुर-बीजापुर नेशनल हाईवे 63 के किनारे मिंगाचल के रेत खदान में लगे हुए थे। बताया जा रहा है कि करीब 15 से ज्यादा माओवादी यहां पहुंचे और उन्होंने आगजनी की वारदात को अंजाम दिया है। मौके पर पुलिस से पहले फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। मामला जिले के नैमेड थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, सोमवार रात करीब 10 से 11 बजे के बीच जंगल की तरफ से माओवादी रेत खदान में पहुंच गए। उन्होंने वहां खड़े वाहनों का डीजल टैंक फोड़ा, फिर उसमें आग लगा दी। इसके बाद माओवादी जंगल की ओर भाग निकले। कुछ देर बाद इस वारदात की जानकारी बीजापुर जिले के फायर ब्रिगेड की टीम को मिली। मौके पर दो फायर ब्रिगेड पहुंची। जिन्होंने रात में ही आग पर काबू पा लिया था।
बस्तर संभाग में ऐसा पहली बार हुआ है कि माओवादियों ने किसी घटना को अंजाम दिया है और पुलिस से पहले फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची है। इधर, नक्सली वारदात के बाद इलाके की सर्चिंग बढ़ा दी गई है। बताया जा रहा है कि जवान जंगलों की खाक छानने में अब लगे हुए हैं। लंबे समय के बाद माओवादियों ने बीजापुर नेशनल हाईवे में वारदात को अंजाम दिया है। नेशनल हाईवे में हुई इस वारदात के बाद लोगों में भी दहशत देखने को मिल रही है।
24 घंटे में तीसरी वारदात –
बीजापुर जिले में माओवादी लगातार उत्पात मचा रहे हैं। 24 घंटे में माओवादियों ने तीसरी बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। इससे पहले सोमवार-रविवार की रात को कुटरू थाना इलाके में CAF के कैंप में माओवादियों ने हमला किया था। इस वारदात में 4 जवान घायल हुए थे। 2 जवानों को बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया था, जबकि 2 जवानों का बीजापुर के जिला अस्पताल में ही इलाज चल रहा है।
इसी रात माओवादियों ने इंद्रावती नदी पार स्थित मंगनार गांव सड़क निर्माण कार्य में लगी 6 ट्रैक्टर को आग के हवाले किया था। ये सभी वाहनें पंचायत भवन के सामने खड़ी थी। इस बीच जंगल की तरफ से पहुंचे माओवादियों ने वाहनों का डीजल टैंक फोड़कर आग लगा दी थी। साथ ही जिस जगह वारदात को अंजाम दिया था वहां पर बैनर चस्पा कर सड़क निर्माण का विरोध भी माओवादियों ने किया था।