Cg Big News | रहस्यमय तरीके से गायब हुई थी 3 माह की बच्ची, अब तक कोई सुराग नहीं, पुलिस के छूटे पसीने …

Spread the love

 

कबीरधाम। घर के खाट पर सो रही 3 माह की मासूम बच्ची के अचानक गायब हो जाने से परिवार सहित गांव के होश उड़ गए हैं। पुलिस लगातार बच्ची को ढूंढने की कोशिश कर रही हैं। अब तक बच्ची का कोई सुराग नहीं मिल पाया हैं।

क्या है पूरा मामला –

मामला पांडातराई थाना क्षेत्र के ग्राम खरहट्टा का है, जहाँ पर किसान फूलचंद चंद्राकर (38 वर्ष), पत्नी अश्वनी चंद्राकर (34 वर्ष) और चार बच्चों के साथ रहता है, जिसमें से 3 बालिका व एक बालक है।

रोजाना की तरह फूलचंद का परिवार 6 अगस्त कि रात करीब 8:00 बजे 3 माह की बेटी को खाट पर सुलाकर खाना खाकर कमरे में जब वापस लौटे तो उनकी आंखें फटी रह गई क्योंकि उनकी बेटी अपने स्थान से गायब थी। घर के अन्य सदस्यों को इसकी जानकारी दी गई। घर के हर स्थान व गांव के आसपास खोजबीन करने पर नहीं बच्चे कहीं नहीं मिली।

पिता पहुंचा पुलिस के पास –

अपनी बच्ची के रहस्यमई तरीके से गायब हो जाने के बाद पिता पुलिस थाने पहुंचा, जहां पर अपनी आपबीती बताई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने बीती रात से ही मौके पर जांच शुरू कर दी वही घर के पीछे हाफ ने दी है। वहां गोताखोर बुलाकर लगातार बच्ची को ढूंढा जा रहा है, वो इसलिए की किसी ने भी मासूम को द्वेश पूर्ण नदी में तो नही फेक दिया। पुलिस इस घटना को गम्भीर से ले रही है। हर एंगल से जांच की जा रही हैं, जिससे मासूम का पता लगाया जा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *