January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Big News | 2 बच्चों के साथ कुएं में कूदकर मां ने की आत्महत्या, परिवार ने बताया ऐसा सच …

1 min read
Spread the love

Mother commits suicide by jumping into well with 2 children, family told such truth

कोरबा। कोरबा जिले के दीपका थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। गुरुवार देर रात एक महिला ने अपने 2 बच्चों के साथ कुएं में कूदकर खुदकुशी कर ली। यह घटना ग्राम मांगामार की है। मां और तीनों बच्चों की पानी में डूबकर मौत हो गई है। मौके पर पहुंची दीपका थाना पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से तीनों के शव कुएं से बाहर निकाल लिए हैं और जांच में जुट गई है।

परिजनों ने बताया –

पुलिस ने बताया कि परिजनों के मुताबिक, महिला गिरजा बाई की मानसिक स्थिति 3-4 महीनों से ठीक नहीं थी। उन्होंने कहा कि रामगोपाल उइके की पत्नी गिरजा बाई (26 वर्ष) रात में अपनी 6 महीने की बेटी सानिया और 2 साल के बेटे सिद्धांत उर्फ सिद्धू के साथ सोई। परिवार के बाकी सदस्य भी सो गए, लेकिन देर रात गिरजा उठी और दोनों बच्चों को लेकर पड़ोसी के कुएं के पास चली गई। पहले उसने अपने दोनों बच्चों को कुएं में फेंका और बाद में खुद भी कुएं में छलांग लगा दी.

मां और दोनों बच्चों की मौत –

सुबह जब परिजनों ने दोनों बच्चों और उनकी मां को नहीं देखा, तो उन्हें ढूंढना शुरू किया। काफी ढूंढने पर तीनों की लाश कुएं में मिली। पति रामगोपाल ने कहा कि उसे पता नहीं चला कि रात में किस वक्त उसकी पत्नी दोनों बच्चों को लेकर निकली। इधर कुएं में लाश देखकर गांव में हल्ला मच गया। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।

थाना प्रभारी ने बताया –

दीपका थाना प्रभारी अनिल पटेल ने बताया कि महिला अपने मायके में पति और 2 बच्चों के साथ रहती थी। पति किसी निजी कंपनी में काम करता है। फिलहाल तीनों की लाश निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया है और परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *