CG BIG NEWS : कोल माइंस में माफिया राज, खदान से चोरी का वीडियो वायरल, एक्शन की तैयारी
1 min readMafia raj in coal mines, video of theft from mine goes viral, preparations for action
कोरबा। छत्तीसगढ़ कोरबा खदान से कोयला चोरी होने का एक वीडियो वायरल हो गया हैं। वहीं, इस वीडियो के वायरल होते ही सिस्टम की पूरी पोल खुल गई हैं।
बता दे कि जांच शुरू होने से पहले एसईसीएल से लेकर CISF और SP हरकत में आ गए हैं। एसईसीएल अफसरों के निर्देश पर CISF ने खदान एरिया में सर्चिंग और गश्त बढ़ा दी है। साथ ही दूसरी ओर एसपी ने दीपका थाना प्रभारी और हरदीबाजार के चौकी प्रभारी को लाइन अटैच किया। वही, जांच से पहले कार्रवाई कर अफसर खुद का पल्ला झाड़ रहें है|
दरअसल, एशिया के सबसे बड़ी कोल माइंस कोरबा स्थित गेवरा खदान में कोयला चोरी का विडियो वायरल होने के बाद खलबली मच गई है। यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। इसके बाद वायरल वीडियो पर आईजी रतनलाल डांगी जांच का आदेश दे दिया| एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की जांच शुरू होनी है। उससे पहले एसपी भोजराम पटेल ने दीपका थाना प्रभारी अविनाश सिंह और हरदीबाजार चौकी प्रभारी अभय सिंह को लाइन अटैच किया है। इस आदेश में कोयला चोरी का जिक्र नहीं है।
लंबे समय से चल रहा माफिया राज –
दरअसल, भारी वाहनों में कोयला लोड कर चोरी कर खपाने का अवैध कारोबार काफी पहले से चल रहा है। इन माफियाओं का CISF और स्थानीय पुलिस से तगड़ी सेटिंग है। इसलिए कोयला निकालने में उन्हें कोई दिक्कत नहीं होती। साथ ही ट्रक और ट्रेलर में बिना दस्तावेज कोयला ठिकाने तक पहुंचाने के लिए संबंधित थानेदार और पुलिस अफसरों से सेटिंग रहती है। इस वजह से बिना किसी दस्तावेज के कोयला बेखौफ बिलासपुर और आसपास के कोल डिपो तक पहुंच जाता है।
एसईसीएल की अफसरों से सेटिंग, नही जाते थाने –
कोल माफियाओं से सेटिंग के चलते ही एसईसीएल अफसर न तो कभी छापेमारी करते और न कोयला चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराते| रोज खदानों से एक मालगाड़ी के बराबर यानी की 4 हजार टन कोयला सिर्फ चोरी में चला जाता है। इसके बाद भी SECL प्रबंधन की तरफ से कभी कोई सख्त कार्रवाई नहीं की जाती। यहाँ सभी की मिलीभगत के कारण कोई सख्ती नही हैं|
कलेक्टर की टीम निरक्षण पर पहुंची –
वही, वीडियों वायरल होने के बाद कोरबा जिला कलेक्टर रानू साहू, जिला पुलिस अधीक्षक पटेल गेवरा खदान में कोयला चोरों द्वारा लोडिंग पॉइंट को देखने पहुंचे और खुद वीडियो बनाकर एसईसीएल प्रबंधन को वैरिटेटिस करने का निर्देश दिया हैं| कलेक्टर ने कहा कि कोयला चोरी का वीडियों वायरल होने के बाद हमारी टीम संयुक्त रूप से जाँच के लिए पहुंची हैं| पूर्व में फरवरी मार्च महीने में हमने एक मीटिंग ली थी, एसईसीएल और CISF की| निर्देश की बाद भी वैसा काम यहाँ हुआ नही हैं| हमने इसका पूरा विडियो रिकॉर्ड किया हैं|