Cg Big News | तेंदूपत्ता प्रबंधकों की सैलरी में बढ़ोतरी, अब मिलेगा इतना वेतन, आदेश जारी …

Increase in salary of tendu leaf managers, now you will get this much salary, order issued…
रायपुर। तेंदूपत्ता प्रबंधकों के लिए राहत भरी खबर सामने आई हैं। छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज व्यापार एवं विकास सहकारी संघ मर्यादित ने सभी जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित को एक आदेश जारी किया हैं।
इस आदेश के अनुसार, अब प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति के प्रबंधकों की मासिक पारिश्रमिक में वृद्धि की गई हैं। वही इन्हें अब 12,500 मासिक के जगह 20,000 मासिक (प्रोत्साहन राशि सहित) मिलेगी।
पढ़ें आदेश –