Cg Big News | टीकाकरण कार्ड में स्वास्थ्य मंत्री को बनाया गया मुख्यमंत्री, बीएमओ को हटाया गया, जानिए पूरा माजरा
1 min read
जांजगीर । सक्ती तहसील में स्वास्थ्य विभाग ने भूपेश बघेल के साथ-साथ स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव को भी मुख्यमंत्री बना डाला था। दरअसल टीकाकरण के कार्ड में बायी ओर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की फोटो थी, वहीं दायी ओर टी एस सिंहदेव की तस्वीर थी और दोनों के फोटो के नीचे मुख्यमंत्री लिखा गया था।
मजे की बात तो यह है कि यह टीकाकरण वाले कार्ड हितग्राहियों को भी बांट दिए गए। इतनी बड़ी लापरवाही सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारी अपना पल्ला झाड़ने लगे। दूसरे पर गलती को थोपकर बचने का प्रयास कर रहे थे। सीएमएचओ ने बताया कि कार्ड कम पड़ने के बाद बीएमओ को अपने स्तर पर कार्ड छपवाने कहा गया था। सक्ती बीएमओ अनिल चैधरी ने बताया कि प्रिंटिंग प्रेस से छपने के बाद कर्मचारी कार्ड लेकर आए थे और जल्दबाजी में सीधे टीकाकरण केंद्रों में बांट दिए।
श्री चौधरी ने कहा कि नए कार्ड छप गए हैं। जिन्हें गलती से कार्ड मिल गया है उन्हें वापस लेकर नया कार्ड दिया जाएगा। अब खबर आ रही हैं कि, बीएमओ को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है।