January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Big News | डिप्टी सीएम सहित सभी मंत्रियों को आवास आबंटित … पूर्व सीएम का पता भी चेंज

1 min read
Spread the love

CG Big News | Housing allotted to all ministers including Deputy CM…Address of former CM also changed

रायपुर। सरकार के मंत्रियों को विभाग आवंटन के बाद अब सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी मंत्रियों को आवास आबंटित कर दिया है।विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह को -1 सिविल लाइन शंकर नगर का बंगला दिया गया है। डिप्टी सीएम एवं लोकनिर्माण मंत्री अरुणसाव को डी-8 सिविल लाइन रायपुर, डिप्टी सीएम गृह मंत्री विजय शर्मा को सी-3 सिविल लाइन रायपुर का बंगला आबंटित कियागया है।

शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल बी-5/1 पुराना कमिश्नर बंगला शंकर नगर रायपुर, आदिम जाति विकास मंत्री रामविचार नेताम कोसी-5 सिविल लाइन, खाद्य मंत्री दयालदास बघेल को बी-5/5 (धरोहर) जेल रोड पुराना वन संरक्षण बंगला वन कॉलोनी रायपुर दियागया है।

वन मंत्री केदार कश्यप को सी-3 एवं सी-4 फारेस्ट कॉलोनी राजा तालाब, वाणिज्य मंत्री लखनलाल देवांगन को सी-4 शंकर नगररायपुर, स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल को सी-2 शंकर नगर, वित्त मंत्री ओपी चौधरी को डी-5/9 शंकर नगर, महिला एवं बालविकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े को डी-7,डी-8 शंकर नगर, खेल मंत्री टंकराम वर्मा को बी-5/10 शंकर नगर का बंगला आबंटित कियागया है।

जगदलपुर विधायक एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव को बी-5/12 सिविल लाइन रायपुर का बंगला दिया गया है। वहीं नेताप्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत को -1 गांधी उद्यान के पीछे सिविल लाइन, पूर्व सीएम भूपेश बघेल को -1 सिविल लाइन का बंगलाआबंटित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *