Cg Big News | गृहमंत्री विजय शर्मा ने नक्सलियों से बातचीत का रखा प्रस्ताव ..
1 min readCG Big News | Home Minister Vijay Sharma proposed talks with Naxalites.
रायपुर। छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन के बाद प्रदेश में नक्सली हमले बढ़ गए हैं। दिसंबर से अब तक नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच दर्जनभर से ज्यादा बार मुठभेड़ हो चुके हैं। दो घटनाओं में क्रास फायरिंग में महिलाओं और बच्चों को गोली लगी है। एक मासूम की मौत भी हो चुकी है। ऐसे समय में प्रदेश के डिप्टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा का बड़ा बयान सामने आया है। नक्सलियों से वार्ता को लेकर विजय शर्मा ने बड़ी बात कही है।
डिप्टी सीएम विजय शर्मा के अनुसार नक्सली भी इसी प्रदेश के युवा हैं, हम उनसे बिना किसी शर्त के बातचीत करने को तैयार हैं। शर्मा ने कहा कि यदि नक्सलियों को आमने-सामने बैठकर बात करने में कोई दिक्कत है तो हम वीडियो कांफ्रेसिंग या वीडियो कॉल के जरिये भी बात कर सकते हैं। डिप्टी सीएम ने कहा कि मैं बिना किसी शर्त के युवा नक्सलियों से बातचीत करन के लिए चौबीस घंटे तैयार हूं।
मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि अगर उन्हें संगठन में शामिल होने के अपने फैसले पर पछतावा है या वे समाज की मुख्यधारा में जुड़ना चाहते हैं, तो मैं उनकी ओर अपना हाथ बढ़ाता हूं और उनसे शांतिपूर्ण जीवन जीने और देश की सेवा करने का आग्रह करता हूं। वार्ता के प्रस्ताव के साथ डिप्टी सीएम शर्मा ने नक्सलियों को चेतवानी भी दी है। कहा कि अगर वे बातचीत नहीं करते और इसी तरह दर्द देते रहे तो फिर वे समझ लें कि हर दर्द का हिसाब होगा।