Cg Big News | सुकमा व बीजापुर को लेकर चिंतित है स्वास्थ्य मंत्री, छत्तीसगढ़ पहुंचा कोविड नियंत्रण दल, क्या बढ़ रहा कोरोना
1 min read
रायपुर। केन्द्र ने 6 राज्यों में कोविड नियंत्रण दल भेजे हैं, उसमें छत्तीसगढ़ का नाम भी शामिल है। केन्द्र का मानना है कि छत्तीसगढ़ उन राज्यों में शामिल है, जहां कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ रहे हैं। इस बाबत टी एस सिंहदेव ने कहा है कि पूरे छत्तीसगढ़ में ऐसी स्थिति नहीं है। सुकमा और बीजापुर को लेकर हम भी चिंतित है।
श्री सिंहदेव ने कहा है कि हमने हमेशा कहा है कि सावधानी रखनी ही होगी। कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है, कभी भी संक्रमण बढ़ सकता है। सावधानी ही बचाव है। आपको बता दें कि केरल, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, उड़ीसा, मणिपुर और छत्तीसगढ़ में कोरोना नियंत्रण दल भेजे हैं। केंद्र सरकार ने कहा है कि इन सभी राज्यों से कोरोना संक्रमण के मरीज बड़ी संख्या में मिल रहे हैं।
बताते चलें की कल कोरोना संक्रमण दर 1.22 फीसदी दर्ज किया गया है जबकि इसके ठीक एक दिन पहले यह दर 1.10 फीसदी थी।