Cg Big News | दल्लीराजहरा माइंस जा रही मालगाड़ी हादसे का शिकार

Spread the love

CG Big News | Goods train going to Dallirajhara mines becomes victim of accident

बालोद। दल्लीराजहरा माइंस जा रही एक मालगाड़ी हादसे का शिकार हो गई है. माइंस जा रही मालगाड़ी का एक डिब्बा पलट गया और दो डिब्बे पटरी से उतर गये हैं. इस हादसे में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है.

बताया जा रहा है कि मालगाड़ी भिलाई से कच्चा लोहा खाली कर दल्लीराजहरा माइंस वापस माल भरने आ रही थी, तभी अचानक डिब्बे पटरी से उतर गए. यह हादसा गांधी चौक के पास हुआ है. एक डिब्बा पलटने के साथ दो डब्बा ट्रैक से बाहर हो गया है. पलटी मालगाड़ी की जानकारी मिलते ही देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *