January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Big News | युवती का दुपट्टा बाइक के चक्के में फंसा, परीक्षा देने जा रही छात्राओं की मौत

1 min read
Spread the love

CG Big News | Girl’s scarf gets stuck in bike wheel, girl students going to appear for exam die

खैरागढ़। परीक्षा देने आ रही दो छात्राओं की बढ़ईटोला के पास सड़क हादसे में मौत हो गई. बाइक पर एक युवक सहित तीन युवतियां सवार होकर खैरागढ़ में परीक्षा देने आ रही थी. इस बीच ये दुर्घटना हो गई.

जानकारी के मुताबिक एक युवती का दुपट्टा बाइक के चक्के में फंस गया और बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटना ग्रस्त हो गई. जिससे एक युवती रेशमी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरी युवती विक्टोरिया पाल ने अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ दिया.

फिलहाल बाइक चालक कैलाश वर्मा और तीसरी युवती लीलावती का इलाज खैरागढ़ सिविल अस्पताल में चल रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *