January 20, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Big News | लड़की अगवा, 15 लाख की डिमांड .. नहीं देने पर सिर काटने की धमकी

1 min read
Spread the love

CG Big News | Girl kidnapped, demand of Rs 15 lakh, threat of beheading if not given

कोरबा। छत्तीसगढ़ के बांगो थाना अंतर्गत ग्राम चूलभट्टी निवासी 28 वर्षीय युवती का किसी ने अपहरण कर लिया। कोरबा जाने के लिए घर से निकली युवती अचानक लापता हो गई, इसके बाद स्वजनों को उसके नंबर से ही संपर्क कर अगवा करने की बात कही गयी। इसके साथ ही फिरौती के रूप में 15 लाख रुपयों की मांग की गयी है। पैसे नहीं देने की स्थिति सिर काट कर घर भेजने की धमकी दी गई।

इस पर माता-पिता ने बांगो पुलिस शिकायत दर्ज कराई। इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होने पर माता-पिता ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा की बांगो पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं ले रही। उन्होंने जिला पुलिस अधीक्षक के समक्ष इसकी शिकायत दर्ज कराई। युवती के पिता ने बताया कि उसकी बेटी की सहेली कोरबा में रहकर मशीन कार्य सीख रही है, बेटी भी काम करना चाहती है। इससे पहले कई बार वह कोरबा जा कर वापस लौट चुकी है। लेकिन इस बार उसे अगवा कर लिया गया और बदले में रकम की मांग की जा रही है। उन्होंने कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर पुत्री को खोजने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *