January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Big News | कांग्रेस के पूर्व महामंत्री ने भूपेश बघेल को भेजा मानहानि का नोटिस

1 min read
Spread the love

CG Big News | Former General Secretary of Congress sent defamation notice to Bhupesh Baghel

रायपुर। जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव की वोटिंग की तारीख करीब आ रही है, कांग्रेस ने आपसी खींचतान उतनी की तेज होती जा रही है। भूपेश बघेल के खिलाफ कांग्रेस के पूर्व महामंत्री अरूण सिसोदिया के गंभीर आरोपों के बाद अब सिसोदिया ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को नोटिस भेज दिया है।पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के स्लीपर सेल वाले बयान पर सिसोदिया ने उन्हें नोटिस भेजा है।नोटिस में 15 दिन के अंदर माफी मांगने कहा गया है, माफी नहीं मांगने पर कानूनी कार्रवाई करने कही गई है।

सिसोदिया का कहना है कि पिछले 19 साल से हम कांग्रेस पार्टी के लिए काम कर रहे हैं। पूरी निष्ठा के साथ काम कर रहे हैं जिसके बाद उन्होंने हमें स्लीपर सेल कहा है, जो शब्द एक आतंकवादी समूह के लिए इस्तेमाल होता है। जो समाज में नफरत फैलाने का काम करता है। इसके बाद उन्होंने 15 दिन के अंदर सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने को कहा है नहीं तो उन पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *