Cg Big News | आईपीएस उदय किरण सहित 3 पर होगी एफआईआर, पूर्व विधायक पर लाठीचार्ज का मामला
1 min read
रायपुर। महासमुंद पूर्व विधायक डॉ. विमल चोपड़ा पर लाठीचार्ज के मामले में IPS उदय किरण एसआई समीर डुंगडुंग और कांस्टेबल छत्रपाल सिन्हा के खिलाफ FIR दर्ज होगी। सुप्रीम कोर्ट ने मामले मे FIR पर लगा स्टे हटा दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने बिलासपुर हाईकोर्ट के फैसले को सही बताया है। यह पहला मामला होगा, जब कोर्ट के आदेश पर आईपीएस अफसर सहित पुलिसकर्मियों पर एफआईआर होगी। मामले की सुनवाई जस्टिस एमआर शाह और एएस बोपन्ना की बेंच में हुई।
अन्य के खिलाफ भी होगी FIR –
पूर्व विधायक डॉ. विमल चोपड़ा ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि वे सभी लोग घटना में शामिल अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग करेंगे।
आपको बता दें कि जून 2018 में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और गोल्ड मेडलिस्ट से महासमुंद के मिनी स्टेडियम में छेड़खानी का मामला सामने आया था। जिसपर कोतवाली पुलिस ने शिकायत दर्ज करने से मना कर दिया था। विरोध में पूर्व विधायक विमल चोपड़ा अपने समर्थकों के साथ थाने का घेराव करने पहुंचे थे। आरोप है कि आईपीएस उदय किरण के निर्देश पर पुलिस ने पिटाई कर दी।
सुप्रीम कोर्ट से लिया था स्टे –
हाईकोर्ट के जस्टिस गौतम भादुरी की बेंच ने आईपीएस उदय किरण, सब इंस्पेक्टर समीर डुंगडुंग और छत्रपाल सिन्हा पर FIR दर्ज कर विवेचना के आदेश दिए थे। इस आदेश के खिलाफ ये सभी सुप्रीम कोर्ट चले गए। जिसपर कोर्ट ने स्टे लगा दिया था। SC ने अपना स्टे हटाते हुए हाईकोर्ट के आदेश को सही माना।