CG BIG NEWS | बीजापुर-बस्तर वनमंडल क्षेत्र के जंगल में भीषण आग, वन विभाग की टीम अलर्ट, सेटेलाइट से रखी जा रही नजर

जगदलपुर । बीजापुर-बस्तर वनमंडल क्षेत्र के जंगल में आग लगी है। 25 से ज्यादा स्थानों पर आग लगने के बाद वन विभाग की टीम अलर्ट हो गई है। वहीं आग पर सेटेलाइट से नजर रख बुझाने का प्रयास कर रही है।
अभी तक आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है। वहीं दूसरी ओर इसकी सूचना मिलते ही मौके पर आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। इसके साथ ही देहरादून और FMIS रायपुर सेटेलाइट से आग की निगरानी की जा रही है।
खबरों की माने तो वनमंडल क्षेत्र के 25 से ज्यादा स्थानों पर आग लगी है। जिसके चलते आग के फैलाव की आशंका बढ़ गई है। इस मामले में अभी तक जिम्मेदार अधिकारियों के बयान सामने नहीं आए हैं।