Cg Big News | पोटेनार के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़
1 min readCg Big News | Encounter between police and Naxalites in Potenar forests
बीजापुर। शनिवार की सुबह नक्सलियों के साथ सुरक्षाबलों की संयुक्त पार्टी की पोटेनार के जंगलों में मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में किसी के हताहत होने की खबर नहीं हैं। इलाके में सुरक्षाबल के जवान सर्चिंग कर रहे हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीजापुर जिले के जांगला थाना क्षेत्र के ग्राम पोटेनार व केशामुंडी के जंगलों व पहाड़ों में शनिवार की सुबह 7 से 7.30 बजे के दरमियान नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर बस्तर फाइटर, डीआरजी व सीआरपीएफ 222 की संयुक्त पार्टी को रवाना किया गया था।
इसी बीच भैरमगढ़ एरिया कमेटी के 10 -15 नक्सलियों के साथ जवानों की मुठभेड़ हुई। दोपहर खबर लिखे जाने तक मुठभेड़ में किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली थी। मुठभेड़ के बाद इलाके में सर्च अभियान जारी है।