February 23, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Big News | भिलाई स्टील प्लांट ब्लास्ट में कर्मचारी गंभीर रूप से घायल

Spread the love

CG Big News | Employees seriously injured in Bhilai Steel Plant blast

भिलाई /दुर्ग। भिलाई स्टील प्लांट के स्टील मेल्टिंग शॉप-3 में जोरदार विस्फोट हो गया। बताया जा रहा है कि कल शाम करीब 5 बजे स्लैग पलटने के दौरान हुए इस विस्फोट से एक कर्मचारी गंभीर रूप से झुलस गया। उसे तुरंत मेन मेडिकल पोस्ट ले जाया गया, जहां से सेक्टर 9 हॉस्पिटल रेफर किया गया है।

बताया जा रहा है कि जिस प्वाइंट पर गर्म स्लैग गिराया गया, वहां पहले से पानी गिरा हुआ था। पानी में गर्म स्लैग गिरते ही वहां विस्फोट हो गया। इससे कर्मचारी संघ में रोष है। बीएसपी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

गंभीर रूप से झुलसे कर्मचारी की पहचान विनोद कुमार (49 वर्ष) के रूप में हुई है, जो कि एफएसएनएल का स्किल्ड ठेका श्रमिक और पोकलेन ऑपरेटर भी है। विस्फोट के साथ दूर दूर तक छलके गर्म स्लैग से विनोद का हाथ और दाहिना पैर झुलस गया है। सेक्टर-9 हास्पिटल की बर्न यूनिट में उसका इलाज जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *