January 23, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Big News | ब्लास्टिंग से आसपास के गांव के लोगों में दहशत का माहौल, जिम्मेदारों की नाकामी बनी काल

1 min read
Spread the love

Due to the blasting, there was an atmosphere of panic among the people of the surrounding villages, the failure of the responsible became the time.

कोरबा। कुसमुंडा खदान में कोयला काल बना रहा हैं। हैवी ब्लास्टिंग से आसपास के गांव के लोगों में दहशत का माहौल है। ब्लास्टिंग से लोगों के घरों में कोयले के टुकड़े गिर रहे हैं। लोग बाल बाल बचे हैं। इस इलाके में हमेशा मौत का खतरा मंडराते रहता है, लेकिन जिम्मेदारों की नाकामी अब काल बनकर आसमान में उड़ने लगी है।

कुसमुंडा खदान के दक्षिण दिशा के मुहाने पाली गांव की घटना हैं। इस घटना को लेकर लोगों में बेहद आक्रोश है। उनका कहना है कि उनके छोटे छोटे बच्चे घरों में हैं। ये पत्थर किसी के ऊपर भी गिर सकते थे।

ग्रामीणों ने कहा कि कुछ हो जाता तो किसकी जिम्मेदारी होती। ब्लास्टिंग से हमारे घरों के दीवार, पीने के लिए बने कुंए टूट फूट रहे हैं। घटना के बाद पाली गांव के कुछ लोगों ने विरोध करने कुसमुंडा खदान में उतर कर कोल डिस्पेच को बंद कराने का प्रयास किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *