January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Big News | आफत की बारिश, भरभरा कर गिरी दीवार, 5 लोगों की मौत

1 min read
Spread the love

Cg Big News | Disaster rain, wall collapsed, 5 people died

कांकेर। छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही बारिश से घर में सो रहे 5 सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई। बारिश की वजह से गांव तक पहुंच पाने में नाकाम है। वही जिला प्रशासन की टीम ने राज्य सरकार से हेलिकॉप्टर की मांग की है।

दरअसल, कांकेर जिले में पिछले 2 दिनों से भारी बारिश हो रही से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है। ऐसे में बीती रात बांदे थाना क्षेत्र अंतर्गत इरपानार के पास PV 110 गांव में एक मकान के गिर जाने से अंदर सो रहे 5 लोग दबकर मर गए हैं।

घटना की देर से सुबह जानकारी मिलने के बाद प्रशासन-पुलिस ने बचाव की कवायद शुरू की, लेकिन बारिश की वजह से नदी के उफान पर होने से मौके तक पहुंच पाने में राहत कार्य कर पाना मुश्किल है। ऐसे में विधायक अनूप नाग ने सरकार से स्थल तक पहुंचने के लिए हेलिकॉप्टर की मांग की है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ में बीते तीन-चार दिनों से बारिश बरपा रही है। बिलासपुर में बीते 4 दिन से हो रही लगातार बारिश से नदी-नालों का पानी अब निचली बस्तियों, मोहल्लों और वार्डों तक पहुंच गया है। घर, स्कूल और दुकान जलमग्न हो गए हैं। शहरी क्षेत्र में सिरगिट्टी, तिफरा, सकरी, घुरू, अमेरी, मन्नाडोल, डिपरापारा, कुंदरापारा, देवारपारा, यदुनंदन नगर, उसलापुर और सरकंडा में सबसे ज्यादा स्थिति खराब है। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्र में पचपेड़ी, जोंधरा, मस्तूरी क्षेत्र में भी हालात बिगड़े हुए हैं। एसडीआरएफ की टीम तमाम प्रभावित क्षेत्रों में लोगों का रेस्क्यू कर रही है. जोन वार इसके लिए मुनादी कर अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *