January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Big News | सरकारी नौकरी और 20-20 लाख रुपए की मांग, कुकदुर हादसे में पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे दीपक बैज

1 min read
Spread the love

CG Big News | Demanding a government job and Rs 20 lakh each, Deepak Baij reached to meet the families of the victims of the Kukdur accident.

कबीरधाम। कवर्धा के कुकदुर क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ था। श्रमिकों से भरी पिकअप खाई में गिर गई थी। जिसके बाद 19 आदिवासियों ने अपनी जान गवा दी थी। इसके बाद गृहमंत्री विजय शर्मा की उपस्थिति में 19 लोगों के शवों का अंतिम संस्कार कर दिया गया था। जिसमें से 17 लोगों का अंतिम संस्कार एक ही जगह पर हुआ था। इसी बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज अपने चार विधायकों के साथ सेमरहा गांव पहुंचे हैं। यहां पहुंचकर वे मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर रहे हैं।

सरकारी नौकरी और 20-20 लाख रुपए की मांग –

प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज परिजनों से मिले और सरकार से 20-20 लाख रुपए के मुआवजे और उनके परिवार से योग्य व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने की मांग की है। इतना ही नहीं घटना को लेकर सरकार और प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

तेंदूपत्ता तोड़ कर लौटने के दौरान हुआ था यह हादसा –

कवर्धा जिले में तेज रफ्तार पिकअप पलटने से 19 लोगों की मौत हो गई। साथ ही 8 लोग घायल हो गए हैं। इस हादसे में 13 लोगों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। वहीं 9 घायलों में 5 ने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया। मरने वालों में 17 महिलाएं और 1 पुरुष शामिल हैं। हादसा होते आसपास के लोगों ने देखा तो गांव में सूचना दी। इसके बाद ग्रामीण मौके पर लोगों की मदद के लिए पहुंचे हुए हैं। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके के लिए रवाना हुई है।वहीं डिप्टी सीएम विजय शर्मा घटनास्थल के लिए रवाना हो गए थे।

सरकार ने मुआवजा देने का किया था ऐलान –

छत्तीसगढ़ सरकार ने मृतकों को 5-5 लाख रुपए देने और घायलों 50 हजार रुपए देने का ऐलान किया था। लेकिन परिजनों से मिलने के बाद प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने सरकार से 20-20 लाख रुपए के मुआवजे और सरकारी नौकरी देने की मांग की है।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *