Cg Big News | रहस्यमयी परिस्थति में मिली पति पत्नी की लाश

Spread the love

CG Big News | Dead bodies of husband and wife found under mysterious circumstances

भिलाई। पति पत्नी की लाश मिलने से सनसनी फैल गयी। पत्नी की लाश जहां सार्वजनिक मंच पर और पति घर पर फांसी में लटका मिला है। रहस्यमयी परिस्थति में दोनों की मौत ने सभी को सकते में डाल दिया है। इधर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। मृतिका का नाम रमली नेताम है, जो जामुल थाना क्षेत्र वार्ड क्रमांक 41की रहने वाली है। वहीं पति का नाम जीतू नेताम है।

दरअसल जामुल थाना क्षेत्र वार्ड क्रमांक 41की रहने वाली रमली नेताम के शव मिलने की सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा गया मृतिका मृत हालत में पड़ी थी पूछताछ करने पर पति जीतू नेताम का पता नहीं चल पाया, जसके बाद खोजबीन करने पर पुलिस की टीम मोहल्ले के एक झोपड़ी में पहुंची, जहां जीतू फांसी पर लटका मिला।

आशंका फांसी लगाकर आत्महत्या करने की है। पति के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने एवं पत्नी का शव घर पर मिलने पर पुलिस मर्ग कायम कर मृत्यु के कारण का पता लगाने में जुटी हुई है। पत्नी के शव का पोस्टमार्टम के बाद मृत्यु के कारण और जांच स्पष्ट हो पायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *