January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Big News | कांग्रेस वर्तमान विधायक अनूप नाग लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव

1 min read
Spread the love

CG Big News | Current Congress MLA Anoop Nag will contest the election as an independent candidate.

कांकेर। प्रत्याशियों की सूची जारी होने के बाद कांग्रेस में भी बगावत शुरू हो गई है.। कांकेर जिले की अंतागढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस के वर्तमान विधायक अनूप नाग निर्दलीय चुनाव लड़ने का मन बना लिया है। वे अपने समर्थकों के साथ नामांकन लेने आज कलेक्टोरेट पहुंचे।

कांग्रेस ने अंतागढ़ से अनूप नाग का टिकिट काटकर नए प्रत्याशी रूप सिंह पोटाई को प्रत्याशी बनाया है। टिकिट कटने से अनूप नाग व उनके समर्थकों में भारी नाराजगी है। कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान टिकिट कटने से नाराज कार्यकर्ताओं ने पीसीसी चीफ के समक्ष ही अनूप नहीं तो कोई नहीं के भी नारे लगाए थे। अब गुटबाजी जमकर सामने आ रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *