Cg Big News | छत्तीसगढ़ के तीन नए मेडिकल कॉलेजों की मान्यता पर संकट, जानियें क्या हैं इसकी वजह
1 min read
रायपुर। छत्तीसगढ़ के तीन नए मेडिकल कॉलेजों की मान्यता पर संकट मंडरा रहा है। नेशनल मेडिकल कमीशन ने मेडिकल एजुकेशन का आवेदन रिजेक्ट कर दिया है। महासमुंद, कांकेर और कोरबा मेडिकल कॉलेज की मान्यता पर सवाल उठने लगे हैं। मेडिकल कॉलेज की मान्यता के लिए पर्याप्त बेड की संख्या नहीं हैं।
बता दें कि मार्च 2020 में छत्तीसगढ़ में तीन नए मेडिकल कॉलेज खोलने की अनुमति केंद्र सरकार ने दी थी। ये नए मेडिकल कॉलेज की स्थापना कोरबा, महासमुंद और कांकेर जिलों में होनी है। भारत सरकार ने इस आशय का पत्र जारी किया था। उस समय तीन मेडिकल कॉलेज की एक साथ मंजूरी को राज्य के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही थी।