धमतरी । देशभर में 1 मई से 18 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जानी है। छत्तीसगढ़ में भी इसकी तैयारी जोरों पर है।
बता दे कि 1 मई से शुरू होने वाले टीकाकरण अभियान को धमतरी में फिलहाल स्थगित कर दिया गया है लेकिन मौजूदा वक्त में 45 से अधिक उम्र के जिन लोगों का टीकाकरण अभियान चल रहा है। पहले की भांति अभियान जारी रहेगें।
बताया जा रहा है कि वैक्सीन के अभाव मद्देनजर ये फैसला लिया गया है। ऐसे में अब बेसब्री से इंतजार कर रहे 18 और उसके अधिक उम्र के लोगों में मायूसी है।
इधर, इस मामले में राज्य सरकार नई गाईडलाईन जारी कर सकती है। इसके बाद ही 18 से 44 उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन किया जाएगा। धमतरी जिले के टीकाकरण प्रभारी डाॅ. बी. के साहू ने बताया कि 18 से 44 साल तक की आयु वर्ग का टीकाकरण अभियान अभी स्थगित कर दिया गया है।
