CG Big News | Congress suspended Amulkar Nag
दंतेवाड़ा। जिले के बारसूर ब्लॉक अध्यक्ष अमुलकर नाग को कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी छविंद्र कर्मा के खिलाफ चुनाव लड़ना महंगा पड़ गया. कांग्रेस से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ने पर ब्लॉक अध्यक्ष अमुलकर नाग को जिला कांग्रेस कमेटी ने निलंबन कर दिया है. बगावत करने के कारण जिला कांग्रेस कमेटी ने उन्हें पार्टी के सभी दायित्वों से पृथक कर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छह वर्ष के लिए निलंबित किया गया है.