February 22, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Big News | 15 नवंबर को गृहलक्ष्मी योजना की प्रदेशभर में जानकारी देगी कांग्रेस नेत्रियां

Spread the love

CG Big News | Congress leaders will give information about Grihalaxmi Yojana across the state on November 15.

रायपुर। गृहलक्ष्मी योजना को महिलाओं और बहनों तक पहुंचाने कांग्रेस की महिला नेत्रियां प्रदेश भर में पत्रकारवार्ता लेंगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दीपावली के दिन महिलाओं को प्रतिवर्ष 15000 रू. देने के लिये गृहलक्ष्मी योजना की घोषणा किया है।

रायपुर एवं भिलाई राधिका खेड़ा, बिलासपुर फूलोदेवी नेताम, महासमुंद डोमेश्वरी वर्मा, बलौदाबाजार वंदना राजपूत, दुर्ग हेमा देशमुख, धमतरी शिल्पा देवांगन, बेमेतरा नीता लोधी, मुंगेली विभा साहू, कोरबा ममता चंद्राकर, जशपुर आरती सिंह,गौरेला-पेंड्रा-मरवाही बूंद कुंवर, गरियाबंद सुनीता शर्मा, रायगढ़ मंजू सिंह, अंबिकापुर सीमा सोनी एवं मधु सिंग पत्रकारवार्ता लेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *