Cg Big News | भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव पर सीएम का ट्वीट, नही खुलेगी चिकन-मटन और शराब की दुकानें
1 min read
रायपुर। भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव पर कल यानी सोमवार को चिकन-मटन और शराब की दुकानें बंद रहेंगी। त्यौहार की वजह से सरकार ने यह फैसला लिया है। इस बाबत खुद सीएम भूपेश बघेल ने टवीट किया है। आपको बता दें कि 23 अगस्त को यादव समाज के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात की थी, जिसके बाद यह फैसला लिया गया था।
यादव समाज के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम से दरख्वास्त की थी कि जन्माष्टमी पर शराब दुकानों को बंद रखा जाए, जिसके बाद सीएम इस बाबत निर्देश देने का आश्वसान किया था। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा है कि जममाष्टमी के दिन शराब दुकान और चिकन-मटन की दुकानें बंद रहेगी।
https://twitter.com/bhupeshbaghel/status/1431858438515027969?s=19