January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Big News | गृह मंत्री के साथ ऑनलाइन मध्य परिषद की बैठक में सीएम शामिल, छत्तीसगढ़ में रेवड़ी पर सियासत पर भूपेश बघेल का तंज

1 min read
Spread the love

CM involved in online Central Council meeting with Home Minister, Bhupesh Baghel’s taunt on politics over Revdi in Chhattisgarh

रायपुर। आज भोपाल में मध्य परिषद की बैठक है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह यह बैठक ले रहे हैं। इस बैठक में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे लेकिन मौसम खराब होने की वजह से उन्होंने अपना भोपाल दौरा रद्द कर दिया। अब वे मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस बैठक में शामिल हुए हैं।

दरअसल, मध्यप्रदेश राजधानी भोपाल में मध्य परिषद की बैठक में छत्तीसगढ़ सहित तीन अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए हैं। इस बैठक में मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड शामिल हैं. इसमें नक्सलवाद, साइबर अपराध और जल बंटवारे जैसे मसलों पर बातचीत होनी है।

बस्तर में विकास पर सीएम की प्रतिक्रिया – 

इस बीच उन्होंने एयरपोर्ट पर सीएम भूपेश बघेल ने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा मध्य परिषद की बैठक में छत्तीसगढ़ की समस्याओं के साथ लंबित मांगों को रखेंगे। नक्सल समस्या राष्ट्रीय समस्या है, इसलिए नक्सल प्रभावित क्षेत्र में तैनात जवानों की सुविधाओं को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री से आग्रह करेंगे। बस्तर में विकास ठप पड़ने के भाजपा के आरोप पर सीएम ने कहा कि “आज सड़कों का जाल बिछा हुआ है। हर गांव को पक्की सड़क से जोड़ दिया गया। अबूझमाड़ में पट्टा भी वितरण कर रहे हैं. बिजली भी पहुंचाई जा रही है। अबूझमाड़ से होकर जाने वाली सड़कें बन रही है।”

छत्तीसगढ़ में रेवड़ी पर सियासत पर भूपेश बघेल का तंज –

विपक्ष के रेवड़ी बांटने वाले बयान पर तंज कसते हुए सीएम ने कहा कि “रेवड़ी बांटना किसे कहते हैं। राजीव गांधी किसान योजना के तहत किसानों को पैसा दे रहे हैं। आदिवासियों का वनोपज खरीद रहे हैं। भूमिहीन कृषि मजदूरों को आर्थिक सहायता, क्या ये रेवड़ी बांटना है? भाजपा गरीब, किसान, मजदूर विरोधी है। छत्तीसगढ़ सरकार विकास, विश्वास और सुरक्षा को लेकर काम कर रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *