January 21, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Big News | सीएम बघेल ने मनाई ‘बढ़ौना’ रस्म, कहा – इस बार अच्छी हुई धान की पैदावार

1 min read
Spread the love

CG Big News | CM Baghel celebrated ‘Badhauna’ ritual, said – this time paddy yield was good

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए कहा कि आज अपने खेत के ब्यारा में धान की गुणवत्ता देखी। इस बार धान की अच्छी पैदावार हुई है। दरअसल सीएम बघेल खेती-किसानी से जुड़े हैं और बघेल समय-समय पर फसलों और उनकी पैदावार की जानकारी लेते रहते हैं।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार को सपरिवार गांव कुरुदडीह स्थित अपने खेतों में पहुंचकर ‘बढ़ौना’ रस्म का निर्वहन किया। इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर फोटो शेयर किया है। खेतों में फसलों की लुआई पूरी होने पर मनाए जाने वाले ‘बढ़ौना’ की रस्म को पूरा करते हुए मुख्यमंत्री बघेल ने लिखा कि धानवान छत्तीसगढ़! आज अपने खेत के ब्यारा में धान की गुणवत्ता देखी। इस बार धान की अच्छी पैदावार हुई है। महतारी की कृपा सब पर बनी रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *