Cg Big News | जशपुर छात्रावास कांड पर भड़के मुख्यमंत्री, हर जिले के कलेक्टरों व एसपी को निरक्षण का निर्देश, बच्चियों से बर्बरता बर्दास्त नही
1 min read
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जशपुर जिले के छात्रावास में घटी अप्रिय घटना पर कड़ा रुख अपनाया हैं। वही सभी जिले के कलेक्टरों व पुलिस अधीक्षकों को अपने जिले के अंतर्गत समस्त छात्रावासों का समय-समय पर आकस्मिक निरीक्षण करने का निर्देश दिया हैं।
बता दे कि सीएम भूपेश ने सभी जिला कलेक्टरों को शासकीय छात्रावासों के निरीक्षण के लिए जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास सहित अन्य वरिष्ठ जिला स्तरीय अधिकारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान निरीक्षणकर्ता अधिकारी छात्रावास में रहने वाले बच्चों से बातचीत कर छात्रावास में संचालित गतिविधियों से संबंधित फीडबैक लेकर रिपोर्ट में प्रस्तुत करेंगे।
उन्होंने कहा कि निरीक्षण में यदि शासकीय छात्रावासों में कार्यरत किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को अपने कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही करते हुए पाया जाता है या अनैतिक गतिविधियो में संलिप्तता पाई जाती है, तो सम्बन्धित अधिकारी या कर्मचारी के विरुद्ध निलंबन या एफआईआर आदि की त्वरित कार्रवाई की जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अपने कर्तव्य निर्वहन में लापरवाही बरतने वाले और अनैतिक गतिविधियो में शामिल अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी कारवाई सुनिश्चित की जाए, जिस से अप्रिय घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
क्या है जशपुर छात्रावास कांड –
आरोप है कि 22 सितंबर को जिला मुख्यालय स्थित खनिज न्यास मद के तहत राजीव गांधी शिक्षा मिशन द्वारा संचालित समर्थ दिव्यांग केंद्र में बच्चियों के छात्रावास केयर टेकर और चौकीदार द्वारा रात को शराब पीकर जमकर उत्पात मचाते हुए वहां रहने वाली बच्चियों के साथ छेड़छाड़ और जोर जबरदस्ती की, जिसमें पीडि़त छह बच्चियां हैं।
बुधवार 22 तारीख को हुए इस घटनाक्रम को लेकर राजीव गांधी शिक्षा मिशन विभाग के अधिकारियों के द्वारा पहले चुप्पी साध ली गई थी, पर सोशल मीडिया में इस घटना के सामने आने के बाद जशपुर कलेक्टर महादेव कांवरे और जशपुर पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल को इसकी सूचना मिली तो उन्होंने कड़ा रुख दिखाते हुए महिला एडिशनल एसपी प्रतिभा पांडे को महिला टीम के साथ छात्रावास भेजा, और दिव्यांग बच्चियों से संवाद करने के लिए दुभाषिया भी भेजा। शुक्रवार सुबह से चल रही जांच के बाद शुक्रवार शाम को वहां रह रही 6 बच्चियों ने पूरा घटनाक्रम बताया जिससे घटनाक्रम में शामिल दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया। जशपुर कोतवाली में इसकी रिपोर्ट लिखी गई।
पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल से इस घटना की जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि एडिशनल एसपी प्रतिभा पांडे स्वयं इस जांच में लगी हुई थी। शुक्रवार शाम को दो लोग जो वहीं पर केयरटेकर व चौकीदार हैं, उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। जिन्हें बाद में गिरफ्तार कर लिया गया। एक बच्ची के साथ बलात्कार और पांच बच्चियों के साथ छेड़छाड़ की बात जांच में सामने आई है। सभी बच्चियों का मेडिकल हो गया है।
शनिवार को दोनों आरोपियों नरेंद्र भगत और राजेश राम की गिरफ्तारी कर मेडिकल कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।