Cg Big News | मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की किसानों की चिंता दूर, आकाल पड़ा तो देगी आर्थिक सहायता
1 min read
रायपुर। छत्तीसगढ़ में पर्याप्त बारिश न होने के चलते सूखे के आसार बने हुए हैं। 12 जिलों में सुखा पड़ने की आशंका जताई जा रही है। इन सभी के बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों की चिंता दूर करते हुए बड़ा फैसला लिया है कि यदि बारिश न होने की स्थिति में किसानों की फसल खराब होती है तो प्रति एकड़ 9 हजार रुपये के दर से सहायता राशि दी जाएगी।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत अकाल से प्रभावित किसान को छत्तीसगढ़ सरकार गिरदावरी सर्वे के आधार पर प्रति एकड़ यह सहायता राशि दी जाएगी।
राजीव भवन में आयोजित मछुआ कांग्रेस के राज्यस्तरीय सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यह घोषणा की। इसी के साथ ही भूपेश बघेल में 33 महीनों की सरकार में हुए कामकाज गिनाए, जिसमें राजीव गांधी किसान न्याय योजना, तेंदूपत्ता संग्रहण, लघुवनोपज खरीदी, गोधन न्याय योजना, हाफ बिजली बिल जैसी प्रमुख योजनाओं के क्रियान्वयन एवं विस्तार पर जानकारी दी गई।