Cg Big News | मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को आलाकमान का बुलावा, क्या फिर ढाई-ढाई साल का विवाद ?
1 min read
रायपुर। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार में ढाई-ढाई साल का विवाद कब ख़त्म होगा? इसका अंदाजा लगाना तो मुश्किल सा है, लेकिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को मंगलवार के आलाकमान की ओर से दिल्ली बुलाने की चर्चा है। कहा जा रहा है छत्तीसगढ़ में उप मुख्यमंत्री के फार्मूले से यह विवाद ख़त्म करने की कवायद की जा रही है लेकिन इस पर सहमती बनती है या नहीं इस पर कुछ कह पाना अभी जल्दबाजी होगी।
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव सोमवार रात ही दिल्ली के लिए रवाना होंगे। लेकिन अभी तक पार्टी या जिम्मेदार व्यक्तियों द्वारा इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि कल सुबह का टाइम दोनों ही नेताओं को दिया गया है। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी सीएम भूपेश और टीएस सिंहदेव से चर्चा कर इस ढाई-ढाई साल के मामले को रफादफा करेंगे।
टीएस लगातार दिल्ली दौरे पर थे –
टीएस सिंहदेव इस समय लगातार दिल्ली के दौरे पर हैं। इसे लेकर कहा जा रहा है कि वादे अनुरूप वे ढाई साल के मुख्यमंत्री बनने के लिए लगातार अपना दावा पेश कर रहे हैं। लेकिन उनकी हाईकमान से मुलाकात नहीं हो पा रही है। हालांकि अपने दौरे को लेकर टीएस सिंहदेव कहते हैं “वह स्वास्थ्यगत कारणों से दिल्ली में है, इसके मायने निकालना गलत है”।
वहीं कुछ दिनों पूर्व ही बिलासपुर एयरपोर्ट में पत्रकारों से चर्चा करते हुए टीएस ने यह बात कबूली थी कि प्रभारी पीएल पुनिया के जरिये राहुल गांधी का समय मिला था लेकिन आकस्मिक दौरा होने के चलते मुलाकात नहीं हो सकी उन्होंने यह भी कहा था कि रक्षाबंधन के बाद पुनः समय मांगूंगा। ढाई साल को लेकर उन्होंने फिर भी इंकार नहीं किया उल्टे यह साफ किया कि अंतिम निर्णय राहुल गांधी जी को ही लेना है। अब देखना यह है कि प्रदेश को नया सीएम मिलता है या डिप्टी सीएम।