April 5, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Big News | पंजा लड़ाई में छत्तीसगढ़ के लाल श्रीमंत झा ने ब्रॉन्ज मेडल जीता, सामने आई तस्वीर

Spread the love

CG Big News | Chhattisgarh’s Lal Shrimant Jha won bronze medal in claw fighting, picture surfaced

रायपुर। पंजा लड़ाई में छत्तीसगढ़ के लाल श्रीमंत झा ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है. सीएम भूपेश बघेल ने बधाई देते कहा, जब हौसले बुलंद हों तो पहाड़ भी मिट्टी का ढेर लगता है। उज़्बेकिस्तान में आयोजित एशिया कप पैरा आर्म-रेसलिंग चैंपियनशिप (पंजा लड़ाई) में दुनिया के तीसरे व एशिया के नंबर वन खिलाड़ी, छत्तीसगढ़ महतारी के लाल श्रीमंत झा को ब्रॉन्ज मेडल जीतने की हार्दिक बधाई एवं ढेरों शुभकामनाएं।

विगत 12 वर्षों से देश और प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहे श्रीमंत ने यह पदक देश के शहीदों को समर्पित किया है। मैं श्रीमंत के लिए कामना करता हूँ कि वे निरंतर सफलता हासिल कर छत्तीसगढ़ का नाम ऐसे ही रोशन करते रहें। उनका जज़्बा, उनका जुनून प्रदेश के युवाओं के लिए प्रेरणास्पद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *