February 24, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Big News | छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव का असर भर्ती परीक्षाओं पर नहीं पड़ेगा

Spread the love

CG Big News | Chhattisgarh assembly elections will not affect recruitment examinations

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव का असर भर्ती परीक्षाओं पर नहीं पड़ेगा। निर्वाचन आयोग ने व्यापम को परीक्षा आयोजित कराने की अनुमति दे दी है। व्यापम द्वारा आचार संहिता लगने से पूर्व जिन परीक्षाओं के लिए विज्ञापन जारी किए जा चुके थे, उनका आयोजन बगैर किसी बाधा हो सकेगा। इसमें किसी तरह का प्रतिबंध चुनाव आयोग द्वारा नहीं लगाया गया है।

इसी के साथ ही अब कृषि संचालनालय, राज्य मंडी बोर्ड, छग स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन बोर्ड की भी भर्ती परीक्षाएं आयोजित की जा सकेंगी। छग स्टेट पॉवर कंपनी में डाटा एंट्री ऑपरेटर के परिचारक श्रेणी -3 के 785 पद, उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्रयोगशाला तकनीशियन के 260 पद तथा आदिम जाति विकास विभाग के अंतर्गत छात्रावास अधीक्षक के 300 पदों के लिए परीक्षाएं व्यापम लेगा ।

दोबारा जारी किए जाएंगे 2 लाख 18 हजार प्रवेशपत्र

छग राज्य सहकारी बैंक मर्यादित अर्थात अपेक्स बैंक के अंतर्गत सहायक प्रबंधक (फील्ड ऑफिसर), कार्यालय सहायक, सामान्य सहायक, समिति प्रबंधक, कनिष्ठ प्रबंधक, उप प्रबंधक सहित अन्य पदों पर दो भागों में परीक्षाएं अब 29 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। इसके लिए व्यापम को 2 लाख 18 हजार आवेदन मिले थे। अब इनके लिए दोबारा | प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। सभी परीक्षार्थियों को फिर से प्रवेशपत्र डाउनलोड करने निर्देश दिए गए हैं।

15 की परीक्षा 29 को 29 की परीक्षा स्थगित

व्यापम ने आचार संहिता लगने के बाद 15 अक्टूबर को होने वाली अपेक्स बैंक की परीक्षाएं स्थगित कर दी थीं। अब ये परीक्षा 29 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। वहीं 29 अक्टूबर की परीक्षा स्थगित कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *