January 20, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Big News | शिवनाथ नदी में गिरी कार, पति-पत्‍नी के साथ 3 बच्‍चे थे सवार, खोजबीन जारी ..

1 min read
Spread the love

CG Big News | Car fell in Shivnath river, husband and wife along with 3 children were aboard, search continues..

दुर्ग। छत्‍तीगसढ़ के दुर्ग जिले में बड़ा हादसा हो गया है। यहां एक कार शिवनाथ नदी में डूब गई है। खबरों के अनुसार कार में पांच लोग सवार थे। एसडीआरएफ की टीम रेस्‍क्‍यू में जुट गई है। बताया जा रहा है कि कार में पति-पत्‍नी के साथ तीन बच्‍चे थे। परिवार के लोग राजनांदगांव से दुर्ग जिले की ओर आ रहे थे।

दरअसल, यह मामला पुलगांव थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार मंगलवार बुधवार की दरम्यानी रात शिवनाथ नदी के पुराने पुल से एक कार नदी में गिर गई l एसडीआरएफ की टीम द्वारा सुबह से नदी में सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है l टीम ने काफी मशक्‍कत के बाद कार को बाहर निकाल लिया है। इसके बाद ही पता चल पाएगा कि कार में कितने लोग सवार थे l पुलगांव पुलिस भी मौके पर मौजूद हैl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *