January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Big News | लापता बच्ची का शव बरामद, शिवनाथ नदी में डूबी थी बोलेरो

1 min read
Spread the love

Cg Big News |Body of missing girl recovered, Bolero was drowned in Shivnath river

दुर्ग। शिवनाथ नदी के पुराने पुल से मंगलवार की रात को बोलेरो वाहन में डूबे सभी पांचों शव बरामद कर लिए गए हैं। अब तक लापता बच्ची गरिमा देशमुख का शव आज बेलौदी से एसडीआरएफ की टीम ने बरामद किया। बच्ची का शव शिवनाथ नदी की तेज धार में बहकर ग्राम बेलोदी पहुंच गया था। आज नदी से एसडीआरएफ की टीम और स्थानीय मछुआरों ने शव को नदी से बाहर निकाला।

बता दें कि मंगलवार की रात को शिवनाथ नदी के पुराने पुल से गुजरते समय बोलेरो वाहन में सवार पांच लोग नदी में डूब गए थे, जिसमें से एक महिला तमेश्वरी देशमुख, एक पुरुष ललित साहू, और दो बच्चों का शव बरामद कर लिया गया था. इसके बाद में नेशनल हाइवे स्थित एक ढाबे में सीसीटीवी फुटेज में एक और बच्ची के होने की जानकारी मिलने के बाद उसकी तलाश की जा रही थी. आखिरकार 48 घंटे के बाद बच्ची का भी शव बरामद कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *