Cg Big News | छत्तीसगढ़ में छात्रसंघ चुनाव को लेकर बड़ा अपडेट, 6 साल बाद अब …
1 min readCg Big News | Big update regarding student union elections in Chhattisgarh, after 6 years now…
रायपुर। छत्तीसगढ़ में छात्रसंघ चुनाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है। छात्र संगठनो द्वारा छत्तीसगढ़ में जल्द चुनाव कराए जाने की मांग की जा रही है। प्रदेश में पिछले 6 सालों से छात्र संघ चुनाव नहीं हो पाए हैं। पिछले 2 साल कोरोना संक्रमण के कारण भी एजुकेशन सेक्टर प्रभावित रहा। वहीं इस साल स्थितियां सामान्य है। ऐसे में जल्द से जल्द छात्र संघ चुनाव कराने की मांग हो रही है।
उच्च शिक्षा विभाग ने एकेडमिक कैलेंडर 2022-23 में छात्र संघ चुनाव प्रक्रिया के लिए 3 सितंबर से 9 सितंबर की तारीख निर्धारित की है। हालांकि शासन के निर्देश अनुसार ही छात्र संघ चुनाव पर मुहर लग सकती है। सरकार की ओर से अभी तक छात्र संघ चुनाव को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में 13 शासकीय विश्वविद्यालय और 11 प्राइवेट विश्वविद्यालय हैं। इनमें एक 1 केंद्रीय विश्वविद्यालय भी शामिल है। प्रदेश में लगभग 800 से अधिक कॉलेजों में 4 लाख से अधिक स्टूडेंट्स पढ़ाई कर रहे हैं।