Cg Big News | छत्तीसगढ़ में निजी स्कूलों को लेकर बड़ी खबर .. मिली School बंद की जानकारी
1 min readCG Big News | Big news regarding private schools in Chhattisgarh.. Information about school closure received.
रायपुर। छत्तीसगढ़ में निजी स्कूलों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि 14 सितंबर को छत्तीसगढ़ के सभी निजी स्कूल बंद रहेंगे। दरअसल, आरटीई की राशि का भुगतान नहीं हुआ है। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन द्वारा लगातार आरटीई की राशि की मांग की जा रही है। इसके बावजूद आरटीई की राशि निजी स्कूलों को नहीं दी जा रही है। आरटीई की राशि नहीं मिलने की वजह से निजी स्कूलों के संचालन में काफी दिक्कतें हो रही है। जिसके कारण प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने स्कूलों को बंद करने का फैसला किया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन 21 सितंबर को आंदोलन करेंगे। शिक्षा के अधिकार के तहत सीटों में एडमिशन के बाद भी शासन करोड़ रूपए रोक के रखा है, ऐसे में 21 सितंबर को रायपुर में जंगी प्रदर्शन की तैयारी की जा रही है। छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन पैसा बढ़ाने, समय पर पैसा जारी करने समेत आठ सूत्रीय मांगों को लेकर सड़क पर उतरेगा।