January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Big News | रतीजा पावर प्लांट में बड़ा हादसा, गर्म राख की चपेट में आये 3 मजदूर, हालात गंभीर

1 min read
Spread the love

 

गेवरा/दीपका। कोरबा जिले के दीपका थानांतर्गत ग्राम रतीजा के पाॅवर प्लांट में एक हादसे के दौरान 3 कर्मचारी गंभीर रुप से झुलस गए हैं, जिन्हें नेहरू शताब्दी चिकित्सालय गेवरा में प्राथमिक उपचार के बाद निजी अस्पताल रिफर कर दिया गया।

इस मामले की सूचना 112 पुलिस को दी गई थी पुलिस पहुंचने के पहले ही घायलों को अस्पताल ले जाया गया। बताया गया कि लोडर की सहायता से जलते कोयले को राख समेत जब ट्रेलर में डाला जा रहा था तभी हाईड्रा के बकेट से गर्म राख नीचे आ गिरा जिसकी चपेट में शिववकुमार सोनी, आॅपरेटर महेंद्र प्रसाद पांडेय और ट्रेलर चालक मो. जे. अंसारी आ गए।

आनन-फानन में सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका उपचार जारी है। दीपका पुलिस को घटनाक्रम से अवगत करा दिया गया है। मामले में जरुरी कार्रवाई पुलिस की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *