Cg Big News | छत्तीसगढ़ सरकार से नाराज संविदा कर्मचारी महासंघ आज करेगा बड़ा प्रदर्शन
1 min readCg Big News | Angry with the Chhattisgarh government, the contract employees’ federation will hold a big demonstration today
रायपुर। छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ आज बड़ा प्रदर्शन करने जा रहा है। अपनी 1 सूत्रीय मांग, नियमितिकरण को लेकर प्रदर्शनकारी नया रायपुर के तूता धरना स्थल पर प्रदेश स्तर पर प्रदर्शन करेंगे। संविदा कर्मचारी 3 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए हैं। हड़ताल में बैठे संविदा कर्मचारी कैबिनेट की बैठक में सरकार के द्वारा नियमितीकरण को लेकर कोई ठोस निर्णय नहीं लेने से नाराज हैं।
प्रदेश भर के हजारों संविदाकर्मी रायपुर तूता धरना स्थल में पहुंचेंगे और नियमितीकरण के लिए 8 मार्च 2019 को गठित पिंगुवा कमेटी का घेराव कर मांग करेंगे। पिंगुवा कमेटी के पदाधिकारियों को सार्वजनिक रूप से ज्ञापन सौपा जायेगा।
छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदाकर्मी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष कौशलेश तिवारी ने बताया कि सरकार के पौने पांच साल बीत जाने के बाद भी नियमितिकरण के संबंध में कोई निर्णय नहीं लिया जाने से संविदा कर्मियों में नाराजगी है। मीडिया में 6 जुलाई की कैबिनेट बैठक में संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण की संभावना जाहिर की गई थी, जिसके बाद प्रदेश के 45000 संविदा कर्मचारियों को सरकार से उम्मीद जगी थी कि मौजूदा भूपेश सरकार से तोहफा मिलेगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ जिसके कारण संविदा कर्मचारियों में सरकार के प्रति नाराजगी और आक्रोश देखने को मिल रहा है।